Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

हत्या कांड के आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित, सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गोपनीय

 A reward of 10 thousand rupees has been announced on the accused of the murder case, the identity of the informer will remain confidential.

A reward of 10 thousand rupees has been announced on the accused of the murder case, the identity of the informer will remain confidential.

पूर्वी चंपारण / तुरकौलिया थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड के एक आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुरकौलिया थाना कांड संख्या 131/25 के तहत दिनांक 26 मार्च 2025 को दर्ज हत्या कांड के आरोपी अशरफ आलम (मुखिया, शंकर सरैया उत्तरी) पर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। अशरफ आलम मंजूर आलम का पुत्र है और उसका पता शंकर सरैया, शेख सखा टोला, थाना- तुरकौलिया, जिला- पूर्वी चंपारण, मोतिहारी बताया गया है।

पुलिस ने धारा 123/103 BNS के तहत इस हत्या कांड की जांच तेज कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जनता से मदद मांगी है। पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति अशरफ आलम के बारे में सूचना देगा, उसे इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस से संपर्क करें: 9431822988 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ