Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

कोटवा पुलिस,छापेमारी में विदेशी शराब बरामद,बाइक जब्त कारोबारी चिन्हित

 कोटवा पुलिस,छापेमारी में विदेशी शराब बरामद,बाइक जब्त कारोबारी चिन्हित.



लोकल पब्लिक न्यूज़; पूर्वी चम्पारण :कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी पंचायत के जसौली गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में शराब की खेप उतरी है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने चिन्हित धंधेबाज के घर छापा मारा, जहां से 750 एमएल की 28 बोतल रॉयल स्टेग व्हिस्की बरामद हुई।

धंधेबाज जब्त शराब को बोरे में भरकर अपाचे बाइक से ले जाने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस की गाड़ी देखते ही मौके से फरार हो गया। छापेमारी दल का नेतृत्व अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने किया। टीम में सिपाही बिपिन कुमार और राज किशोर कुमार भी शामिल थे।

थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि जब्त बाइक और शराब को थाने लाया गया है। फरार धंधेबाज की पहचान कर ली गई है, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ