Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाज़ार में गैर लाइसेंसी ऊर्वरक/खाद दुकानदार पर छापा दूकान सील प्राथमिकी दर्ज।

पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र में उर्वरक /खाद का गैर लाइसेंसी दुकान सील,दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज।
  

 कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार  स्थित गैर लाइसेंसी एक उर्वरक /खाद दुकान पर छापा ।

 पटना से आई टीम ने  दुकान पर छापामार कर दुकान को सील कर, दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की संध्या विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार के नेतृत्व ने आई टीम ने कोटवा में जगह जगह दुकान में, कि छापेमारी ।और अवैध सामग्री बरामद होन पर,
 दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज करने का उर्वरक निरीक्षक को आदेश दिया।मामले में उर्वरक निरीक्षक आशुतोष कुमार ने थाना में आवेदन देकर दुकानदार मो मोइन पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
अपने आवेदन में उर्वरक निरीक्षक ने बताया है कि दुकान में डीएपी पारस के 3 बैग,एसएसपी खेतान के 9,एसएसपी उत्सव के 18,एनपीके 6 तथा जैविक के 9 बैग जब्त किया गया है।
थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है आगे की प्रक्रिया चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ