विवाहिता को जला कर मारने का प्रयास,ज्योति ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस।
कोटवा थाना क्षेत्र के अहीरोलिया में दहेज के लिए विवाहिता के ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर जला मारने ,का प्रयास करने व ससुराल से बाहर निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले में अहिरौलिया निवासी ज्योति कुमारी पति संजय कुमार ने कोटवा थाना में आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है।
अपने दिए आवेदन में बताया कि फरवरी 2018 में हिन्दू रितु रिवाज से मेरी शादी अहिरौलिया निवासी संजय कुमार से हुई ।
शादी में उपहार एवं बारातियों पर मेरे पिता ने अपने हैसियत के मुताबिक 15 लाख रुपये खर्च किया।
लेकिन विदाई के समय से ही मेरे पति,सास,भैसुर और देवर के द्वारा स्कोर्पियो की मांग की जाने लगी।
किसी तरह मध्यस्थता कर विदाई हुई। लेकिन शादी के बाद से ही मुझे मेरे पति संजय कुमार , सास उषा देवी, भैसुर सतीश कुमार, देवर राजू कुमार द्वारा मारपीट गाली गलौज शुरू कर दी गई।
इसी बीच मैंने एक लड़की को जन्म दिया। जिसके बाद ये लोग मुझे कुलक्षणी कह मेरे ऊपर मिट्टी तेल छिड़क हाथ पैर बांध जलाने का प्रयास किया।
इसपर मैं चिल्लाई तो बगल के लोग पंहुच मुझे बचाया एवं मेरा हाथ पैर खोला।
इसके बाद मेरा स्त्री धन छीन घर से निकाल दिया। तब इसकी सूचना मैंने अपने मायके में दी ।
उसके बाद अपने भाई के साथ मायके चली गई। ये लोग मुझे मारने की धमकी देते हैं साथ ही कहते हैं कि जबतक स्कोर्पियो नहीं मिलेगा तब तक अपने घर में नहीं रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ