Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

5 घंटे में लूट कांड का पर्दाफाश, चार अपराधी गिरफ्तार, लूट की राशि व हथियार बरामद

 Robbery case exposed in 5 hours, four criminals arrested, looted money and weapons recovered.

Robbery case exposed in 5 hours, four criminals arrested, looted money and weapons recovered.

लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण, 20 मई 2025: आदापुर थाना पुलिस ने 19 मई की रात हुए लूट कांड का मात्र 5 घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में संलिप्त सभी चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही लूट की राशि, हथियार, कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, 19 मई की रात मुन्ना कुमार चौरसिया, जो श्यामपुर, थाना आदापुर निवासी हैं, अपने मेडिकल स्टोर से 1 लाख नेपाली और 25 हजार भारतीय रुपये लेकर घर जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे नकदी लूट ली और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल, धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस अंचल निरीक्षक छौड़ादानो रंजय कुमार, थानाध्यक्ष आदापुर धर्मवीर कुमार चौधरी, पु.अ.नि. हरेराम प्रसाद, पु.अ.नि. कन्हैया सिंह, हरपुर थाना की गश्ती पार्टी, रिजर्व गार्ड और चौकीदारों की संयुक्त छापामारी टीम ने कार्रवाई की। छापामारी के दौरान तीन अपराधियों—आनंद कुमार (पिता विजय दास, बेलवा), रवि कुमार (पिता नकछेद महतो, कचुरवारी), और संदीप कुमार (पिता नवलकिशोर पटेल, बेलवा), सभी थाना हरपुर, पूर्वी चम्पारण—को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की प्लसर मोटरसाइकिल, और लूट की राशि में से 1 लाख नेपाली रुपये बरामद किए गए है।

पूछताछ में अपराधियों ने खुलासा किया है कि इस लूट की योजना मुन्ना कुमार के मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले माजीद साह (पिता समसुलहोदा, शेखवा टोला, थाना आदापुर) ने बनाई थी। इसके आधार पर माजीद साह के घर छापामारी की गई, जहां से शेष 25 हजार भारतीय रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। माजीद साह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

आदापुर थाना में मामले में अग्रेतर कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की आमजनों ने सराहना की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ