Kotwa police action under POCSO Act, accused arrested, victim sent to girl's home.
![]() |
Kotwa police action under POCSO Act, accused arrested, victim sent to girl's home. |
लोकल पब्लिक न्यूज़:(बिहार) पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के बड़हरवा कला, पश्चिमी टोला लक्ष्मणवा निवासी बिनोद यादव की पत्नी गीता देवी ने 8 अप्रैल 2025 को दिए गए आवेदन के आधार पर कोटवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और पोक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस) के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने आरोपी मुन्ना यादव, पिता शिवनाथ यादव, और अपहृत नाबालिग लड़की, दोनों बड़हरवा कला, टोला लक्ष्मणवा निवासी, को बरामद किया है।
कोटवा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कारवाई की और अभियुक्त मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अपहृत नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और उसे पोक्सो एक्ट के प्रावधानों के तहत बालिका गृह भेज दिया गया है, जहां उसकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, आरोपी मुन्ना यादव को अपहरण के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप ने बताया कि मामले में विधि सम्मत कारवाई की जा रही है और अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ