Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

कोटवा के मर्दहटिया में एस्बेस्टस तोड़कर 99 बाजार की दुकान से चोरी

 Asbestos was broken and stolen from 99 market shop in Mardhatia of Kotwa.

Asbestos was broken and stolen from 99 market shop in Mardhatia of Kotwa.

लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चम्पारण (बिहार) कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया पंचायत स्थित मर्दहटिया बाजार में अज्ञात चोरों ने एक दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने 99 बाजार नामक दुकान से हजारों रुपये मूल्य के कपड़े, बर्तन और गिफ्ट आइटम चुरा लिए।

दुकानदार पुनदेव महतो ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब 11:40 बजे दुकान के अंदर से बर्तन गिरने की आवाज आई। शोर सुनकर जब वह दुकान में पहुंचे, तो देखा कि चोर सामान समेट रहे थे। उन्होंने एक चोर को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन चोर पहले से तोड़े गए एस्बेस्टस की छत से भागने में सफल रहा।

दुकानदार के मुताबिक, चोर कपड़ों में गमछा, गंजी, टी-शर्ट, जींस तथा बर्तनों में थाली, गिलास, प्लेट समेत कई गिफ्ट आइटम लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है।

दुकानदार ने यह भी बताया कि उनकी दुकान “99 बाजार” के नाम से जानी जाती है, जहां ज्यादातर सामान 99 रुपये की कीमत पर बिकता है।

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा आवेदन प्राप्त हुए हैं। मामले में पुलिस अग्रेत्तर कारवाई कर रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ