Two wanted Naxalite accused of Chakia police station case arrested with the help of STF.
![]() |
Two wanted Naxalite accused of Chakia police station case arrested with the help of STF. |
लोकल पब्लिक न्यूज़ ,पूर्वी चम्पारण(बिहार )चकिया: थाना क्षेत्र के कांड संख्या-151/14 से जुड़े लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने STF (विशेष कार्य बल) की सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजधारी राम, पिता- रामप्रीत राम एवं विरु कुमार, पिता- रामप्रताप राम, दोनों निवासी- चतुरपट्टी, थाना- पारू, जिला- मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है।
इन दोनों पर विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, CLA एक्ट तथा रेलवे एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
अभियुक्त पूर्व में चकिया थाना क्षेत्र में नक्सली हमले, रेलवे संपत्ति को क्षति पहुँचाने, विस्फोटक पदार्थों के प्रयोग तथा देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों अभियुक्त वर्षों से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश लगातार जारी थी।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ