Major accident in Kotwa: Rajrani Jhakhar bus going from Jaipur to Katihar overturned on NH-27, 35 passengers injured.
![]() |
Major accident in Kotwa: Rajrani Jhakhar bus going from Jaipur to Katihar overturned on NH-27, 35 passengers injured. |
लोकल पब्लिक न्यूज़ पूर्वी चम्पारण (बिहार):कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 दीपऊ नहर के पास बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से कटिहार जा रही एक राजरानी झाखर बस जिसका (रजिस्ट्रेशन नंबर- RJ09PA5397) अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े। ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और तत्काल पुलिस-प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए भेजना शुरू किया।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीएम श्वेता भारती भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में करीब 35 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेजा गया है।
घायलों की सूची:
करण राम – मधुबनी
राहुल कुमार – सीतामढ़ी
मनी देवी – सीतामढ़ी
धर्मेंद्र पांडे – सीतामढ़ी
सुधीर सदा – मधुबनी
सुरेश प्रसाद सिंह – वैशाली
कैलपति देवी – दरभंगा
राजकिशोर – दरभंगा
शीला देवी – दरभंगा
बंसीलाल – मुजफ्फरपुर
मनवर पासवान – मुजफ्फरपुर
उमर अंसारी – मधुबनी
सुनील मंडल – सीतामढ़ी
निर्मला देवी – मधुबनी
मोहम्मद सैफ – सीतामढ़ी
धर्मेंद्र राम – मधुबनी
इंद्रेश कुमार – नेपाल
कमलेश कुमार – सीतामढ़ी
हादसे का कारण:
प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। हालांकि, प्रशासन ने कहा है कि सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ