Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

पहाड़पुर थाना पुलिस ने पिकअप से पशु तस्करी करते 6 तस्कर गिरफ्तार

 Paharpur police station arrested 6 smugglers smuggling animals in a pickup truck.

Paharpur police station arrested 6 smugglers smuggling animals in a pickup truck.

लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चंपारण (बिहार): पहाड़पुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़िया इनरवाभार से पिकअप में पशु लोड कर तस्करी की तैयारी कर रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है –

1. राज कुमार, पिता- भोला महतो, निवासी- डुमरिया


2. शिवम् कुमार, पिता- रामसुंदर सिंह, निवासी- सरेया बन्दुराहा


3. प्रदीप कुमार, पिता- रंजीत साह, निवासी- डुमरिया


4. सुभाष महतो, पिता- पारस महतो, निवासी- पकड़ी डुमरिया


5. शनि कुमार, पिता- पप्पू पाण्डेय, निवासी- डुमरिया


6. गुड्डू महतो, पिता- बासुदेव महतो, निवासी- पकड़ी डुमरिया


सभी आरोपी थाना डुमरियाघाट, जिला पूर्वी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ