Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

छठ महापर्व को लेकर कोटवा में प्रशासनिक तैयारी तेज, अंचलाधिकारी ने संवेदनशील छठ घाटों का किया निरीक्षण

 Administrative preparations intensify in Kotwa for the Chhath festival; the Circle Officer inspects sensitive Chhath Ghats.

Watch' Video on facebook ▶️ 

Administrative preparations intensify in Kotwa for the Chhath festival; the Circle Officer inspects sensitive Chhath Ghats.



लोकल पब्लिक न्यूज़, पूर्वी चंपारण (बिहार):आगामी छठ महापर्व को लेकर कोटवा प्रखंड प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को अंचलाधिकारी मोनिका आनंद ने क्षेत्र के संवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंधन तथा महिलाओं की सुविधा जैसे बिंदुओं की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि घाटों की सफाई समय पर पूरी कर ली जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही बिजली विभाग से सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल की तैनाती और महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी पर भी विशेष बल दिया गया। बांध, तालाब और नदी किनारे सुरक्षा घेरा तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि कोई दुर्घटना न हो।

मोनिका आनंद ने बताया कि छठ महापर्व लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व है और इसके सफल आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के सूर्य उपासना कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ