Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई: पूर्वी चंपारण में दो जगहों से 2.40 लाख रुपये नकद जब्त, पुलिस की सघन जांच जारी

 Action on code of conduct violation: Rs 2.40 lakh cash seized from two places in East Champaran, intensive police investigation underway. 

Action on code of conduct violation: Rs 2.40 lakh cash seized from two places in East Champaran, intensive police investigation underway.

लोकल पब्लिक न्यूज़, पूर्वी चंपारण (बिहार):विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन पूरे जिले में सतर्क है। चुनावी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए पुलिस और निगरानी दल लगातार जांच अभियान चला रही हैं।

इसी क्रम में मोतिहारी जिले के मलाही थाना क्षेत्र के SST (Static Surveillance Team) चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 1,40,000 रुपये नकद बरामद किए गए। जब्त की गई राशि के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने रकम को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी कार्रवाई में छोड़ादानो थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल द्वारा की गई वाहन जांच के दौरान 1,00,200 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने इस रकम को भी आचार संहिता उल्लंघन की आशंका में जब्त कर लिया है।

प्रशासन ने बताया है कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए मोतिहारी जिला के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी है। विशेष टीमों को जिले के विभिन्न प्रवेश मार्गों और संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार के अवैध धन, शराब या अन्य सामग्री के परिवहन पर रोक लगाई जा सके।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने आमजन से अपील की है कि चुनाव से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ