Major police action in Bhopatpur police station area: 501 liters of English liquor and a loaded country-made pistol recovered from a pickup, driver absconding.
![]() |
| Major police action in Bhopatpur police station area: 501 liters of English liquor and a loaded country-made pistol recovered from a pickup, driver absconding |
लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चंपारण बिहार:भोपतपुर थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बझीया कला मोड़ स्थित ब्रह्मस्थान के पास एक पिकअप वाहन में अवैध शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संदिग्ध पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर BR05GC-2418 की जांच शुरू की।
वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने 58 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
हर पेटी में 48 बोतल पैक (180 ML) मिले, इस तरह कुल 2,784 बोतलें पैक यानी 501.12 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। इसी दौरान चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा।
तलाशी में आगे बढ़ते हुए पुलिस ने चालक की सीट के नीचे हरे रंग के मैट में छिपाकर रखा गया एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया। मामले की जांच में पुलिस ने फरार वाहन चालक और उसके सहयोगी शराब कारोबारी की पहचान कर ली है।
पूरे प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया है कि किसी भी हाल में शराब कारोबारी को बक्सा नहीं जायेगा।

0 टिप्पणियाँ