Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

एनएच 27 दीपउ कट बंद करने पहुंचे एनएचएआई कर्मियों को रोकने,पर कल्याणपुर विधायक पर प्राथमिकी दर्ज

 FIR lodged against Kalyanpur MLA for stopping NHAI employees who had come to close the cut in NH 27 DIPAU.

FIR lodged against Kalyanpur MLA for stopping NHAI employees who had come to close the cut in NH 27 DIPAU.

लोकल पब्लिक न्यूज़ (पूर्वी चंपारण) कोटवा:थाना क्षेत्र के दीपउ स्थित राजकीय राजमार्ग संख्या 27 पर बनाए गए अवैध कट को बंद करने गए एनएचएआई कर्मियों को रोकने और कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव पर (कण्ड संख्या- 136/25) प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई दिनभर की मशक्कत के बाद शनिवार देर शाम की गई।



एनएचएआई के सड़क सुरक्षा प्रबंधक वरुण कुमार मिश्रा के आवेदन पर विधायक के अलावा उनके समर्थकों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि इन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया और कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया।



इस आवेदन को अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी मोनिका आनंद द्वारा सत्यापित किया गया। कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ