Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

पशु बांझपन निवारण शिविर आयोजित ; दर्जनों मवेशियों की जांच, निःशुल्क दवा वितरित

 Animal infertility prevention camp organized; dozens of cattle examined, free medicine distributed. 

Animal infertility prevention camp organized; dozens of cattle examined, free medicine distributed.

कोटवा (पूर्वी चंपारण): प्रखंड के बड़हरवा कला पश्चिमी पंचायत के टोला लक्ष्मणवा में पशु चिकित्सालय की ओर से पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम करीब 4 बजे तक चला। शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को पशुओं में बांझपन और गर्भधारण संबंधी समस्याओं से राहत प्रदान करना तथा उन्हें पशु पालन का गुण समझाना था।

शिविर में क्षेत्र के दर्जनों पशुपालकों ने अपने मवेशियों को लाकर जांच कराई। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन राज ने बताया कि शिविर में पशुओं की निःशुल्क जांच, दवा वितरण तथा विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी कि ठंड के मौसम में पशुओं को ठंड से बचाएं, उनके रहने की जगह सूखी और साफ-सुथरी रखें तथा नियमित सफाई का ध्यान रखें। इससे पशु रोगों से सुरक्षित रहेंगे और उनकी उत्पादकता बढ़ेगी।

शिविर में एलएसए मोतिहारी के आर.के. गुप्ता, एमभी यूनिट के डॉ. वब्रांड भदाला तथा पशु चिकित्सा पदाधिकारी खजुरिया डॉ. किसलय कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। इन चिकित्सकों ने पहुंचे पशुपालकों से पशुओं के रोगों की विस्तृत जानकारी ली, उनकी जांच की और आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।

मौके पर नीतीश कुमार पटेल, चालक रंजीत कुमार, किसान शंकर यादव, भुनेश्वर यादव, हरि शंकर यादव, चंदेव राय, छोटेलाल राय, रामेश्वर राय, मोतीलाल यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय पशुपालक उपस्थित थे। पशुपालकों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से उन्हें बड़ी राहत मिलती है, क्योंकि बांझपन की समस्या से पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है और आर्थिक नुकसान होता है।

यह शिविर पशुपालन विभाग की पहल का हिस्सा है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ