Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

मोतिहारी पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार

Motihari Police and STF take major action, robber with a bounty of 20 thousand arrested

Motihari Police and STF take major action, robber with a bounty of 20 thousand arrested. 

पूर्वी चम्पारण/मोतिहारी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में लूटकांड के वांछित अपराधी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी पंकज कुमार, पिता विनोद साहनी, ग्राम कुनवा छीतरपट्टी, थाना पानापुर, जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गिरफ्तारी कहां और कैसे हुई?

मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी पंकज कुमार जिले में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह अपराधी लंबे समय से फरार था और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

किन मामलों में था वांछित?

गिरफ्तार अपराधी पंकज कुमार के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

वांछित मामले:

राजेपुर थाना कांड संख्या- 80/22 (लूटकांड)

अपराधिक इतिहास:

मीनापुर थाना (मुजफ्फरपुर) कांड संख्या- 623/22 (अपहरण का मामला)

पुलिस की सख्ती और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने पंकज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इससे जुड़े अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे इलाके में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ