Sangrampur robbery case solved within 24 hours, three criminals arrested, looted mobile recovered.
![]() |
Sangrampur robbery case solved within 24 hours, three criminals arrested, looted mobile recovered. |
पूर्वी चम्पारण/संग्रामपुर थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई मोबाइल भी बरामद कर ली है।
घटना 1 मार्च 2025 को संध्या 5:30 बजे की बताई जा रही है। जब छपवा चौक, सुगौली से नसीम अख्तर के CNG टेम्पो को तीन अज्ञात व्यक्तियों ने फुलवरिया के लिए रिजर्व किया। जब टेम्पो परसौना मठिया स्थित ब्रह्म स्थान के पास पहुंचा, तो आरोपियों ने चालक से 5000 रुपये की मांग की और जबरन उसके मोबाइल से 55,000 रुपये स्कैनर के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद अपराधी चालक का मोबाइल भी छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित द्वारा संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। मामले के सफल उद्भेदन के लिए SIT टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. आलोक कुमार (मास्टरमाइंड), पिता - सुरेंद्र ठाकुर, निवासी - जमुनिया जसौली, थाना कोटवा।
2. अमित कुमार, पिता - स्व. सुरेश गिरी, निवासी - प्रताप मठिया, थाना संग्रामपुर।
3. बब्लू कुमार, पिता - स्वरूप पासवान, निवासी - प्रताप मठिया, थाना संग्रामपुर।
बरामदगी:
लूटा गया मोबाइल (1)
अन्य मोबाइल (2)
छापेमारी दल:
1. पु.नि. पूर्णकांत सामर्थ, अंचल निरीक्षक, अरेराज
2. पु.नि. धीरज कुमार, थानाध्यक्ष, संग्रामपुर
3. पु.अ.नि. अल्का कुमारी, अपर थानाध्यक्ष, संग्रामपुर
4. पु.अ.नि. राहुल कुमार, संग्रामपुर थान
5. पु.अ.नि. राजेंद्र सिंह, संग्रामपुर थाना
6. सशस्त्र बल, संग्रामपुर थाना
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और इनके अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की भी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ