Former chief's involvement in escaping a liquor businessman exposed, police arrested him.
![]() |
Former chief's involvement in escaping a liquor businessman exposed, police arrested him. |
पूर्वी चम्पारण/सुगौली थाना क्षेत्र के पंजिअरवा गांव में पुलिस ने शराब कारोबारी को भगाने में संलिप्त भूतपूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 11 मार्च 2025 को पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी 2025 को सुगौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया था। इस दौरान ग्राम पंजिअरवा निवासी संजय पासवान को 30 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तभी संजय पासवान के परिजनों एवं अन्य लोगों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की कर अभियुक्त को छुड़ाकर भगाने में सफल हो गए।
इस घटना के बाद सुगौली थाना में कांड संख्या 62/25 दर्ज किया गया था। मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने घटना स्थल का वीडियो फुटेज खंगाला, जिसमें स्पष्ट हुआ कि शराब कारोबारी को भगाने में पंजिअरवा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव की अहम भूमिका थी।
वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने राजेन्द्र यादव की तलाश शुरू की और 11 मार्च 2025 को उन्हें एक संयुक्त छापेमारी अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल पुलिस ने राजेन्द्र यादव को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ