Ujala of Kotwa became the block topper and got sixth position in the district.
![]() |
Ujala of Kotwa became the block topper and got sixth position in the district. |
लोकल पब्लिक न्यूज़/कोटवा (पूर्वी चंपारण):मैट्रिक परीक्षा में कोटवा प्रखंड के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कररिया जागीर की छात्रा उजाला कुमारी ने 474 अंक हासिल कर जिला में छठा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, शिवधर अनूठा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र अनुज कुमार पांडेय ने 462 अंक लाकर प्रखंड में दूसरा स्थान हासिल कियाहै ।
टॉपर उजाला बनना चाहती हैं डॉक्टर
उजाला कुमारी बैरागी टोला गांव निवासी हैं। उनके पिता नंदलाल दास शिक्षक हैं, जबकि माता मीरा देवी कररिया पंचायत की सरपंच हैं। उजाला ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और शिक्षक एचपी अकेला को दिया है। उजाला का सपना मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना है।
एनडीए की तैयारी करेंगे अनुज
प्रखंड का दूसरा टॉपर अनुज कुमार पांडेय बथना महमदा गांव के निवासी हैं। उनके पिता सुनील पांडेय गांव में पुरोहित का कार्य करते हैं। अनुज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनका लक्ष्य एनडीए में चयनित होकर आर्मी ऑफिसर बनना है।
अन्य मेधावियों का प्रदर्शन
इस बार कई अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन कर प्रखंड का नाम रोशन किया है—
जूही कुमारी (पिता ध्रुवदेव प्रसाद यादव) – 459 अंक
प्रिंस कुमार (पिता प्रमोद प्रसाद कुशवाहा) – 455 अंक
आदिति राज (पिता नरेश प्रसाद यादव) – 453 अंक
सोनम कुमारी (पिता प्रदीप यादव) – 451 अंक
गोल्डी कुमारी (पिता श्यामबाबू यादव) – 446 अंक
शनि कुमार (पिता चुनचुन सिंह) 445
रागिनी कुमारी (पिता विनय यादव) – 430 अंक
रिया कुमारी (पिता राजदेव यादव) – 430 अंक
इन सभी छात्रों ने अपने विद्यालयों के साथ-साथ परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी इस सफलता पर शिक्षकों और परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ