DDC East Champaran inaugurated the waste management unit in Kotwa Ward-3.
![]() |
DDC East Champaran inaugurated the waste management unit in Kotwa Ward-3. |
लोकल पब्लिक न्यूज़:पूर्वी चंपारण (बिहार):कोटवा पंचायत के वार्ड संख्या 3 में शनिवार को कचरा प्रबंधन इकाई की शुरुआत की गई। इस इकाई का उद्घाटन डीडीसी शंभू शरण पांडेय और पंचायत के मुखिया नंदलाल साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डीआरडीओ के डायरेक्टर जयराम चौरसिया, डीसी रुहुल्ला शम्सी, मनरेगा डीपीओ राजेश कुमार, बीडीओ सरीना आजाद, मनरेगा पीओ राजेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
मौके पर डीडीसी शंभू शरण पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार कचरा प्रबंधन को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिखरा कचरा न केवल पर्यावरण को प्रदूषित करता है बल्कि स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है। इस कारण हर पंचायत में वैज्ञानिक तरीके से कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस इकाई में कचरे से जैविक खाद का निर्माण भी किया जाएगा।
बीडीओ सरीना आजाद ने जानकारी दी कि कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार किया गया है। इसमें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित कर उसका उचित निपटान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर सफाईकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है ताकि नियमित रूप से कचरे का संग्रहण और निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
मुखिया नंदलाल साह ने इस इकाई को गांव की स्वच्छता के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें बल्कि तय समय पर सफाईकर्मियों को दें।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रशासन और सरकार का आभार प्रकट किया। इस पहल से स्वच्छता के साथ-साथ लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी।
0 टिप्पणियाँ