The accused who was absconding due to fear of attachment surrendered before Kotwa police.
![]() |
The accused who was absconding due to fear of attachment surrendered before Kotwa police. |
लोकल पब्लिक न्यूज़:पूर्वी चंपारण कोटवा: थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त ने आखिरकार पुलिस के दबाव में आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी बालिस्टर यादव, पिता बलवीर यादव, ग्राम बड़कुरवा, थाना कोटवा, जिला पूर्वी चंपारण के निवासी हैं।
कोटवा थाना में दर्ज एक हत्या के प्रयास के मामले में बालिस्टर यादव लंबे समय से फरार चल रहा था। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई थी। शुक्रवार को जैसे ही पुलिस टीम कुर्की की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए आरोपी के गांव बड़कुरवा पहुंची, तो बालिस्टर यादव ने पुलिस टीम के सामने ही आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पर (हत्या का प्रयास) समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। काफी समय से गिरफ्तारी नहीं होने के कारण न्यायालय ने उसकी संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया था। इसी आदेश के तहत पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी।
मोतीहारी पुलिस ने बताया है कि आत्मसमर्पण के बाद आरोपी को विधिसम्मत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ