Block level meeting of India Alliance in Kotwa: Sharp attack on NDA, claim to form government in 2025 under the leadership of Tejashwi Yadav.
![]() |
Block level meeting of India Alliance in Kotwa: Sharp attack on NDA, claim to form government in 2025 under the leadership of Tejashwi Yadav. |
लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण: कोटवा हाई स्कूल के परिसर में सोमवार को इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास ने की, जबकि मंच संचालन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता रामायण सिंह ने किया। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बिहार की एनडीए सरकार की विफलताओं पर जमकर निशाना साधा और 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का दृढ़ विश्वास जताया।
इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक और कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार की जनता एनडीए सरकार के झूठे वादों और खराब शासन से तंग आ चुकी है। लोग अब बदलाव चाहते हैं। विभिन्न मीडिया सर्वेक्षणों के अनुसार, 2025 में इंडिया गठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएगा।" उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को "बड़का झूठा" करार देते हुए कहा कि जनता अब जुमलेबाजों को नहीं, बल्कि काम करने वाले नेताओं को चुनेगी।
बैठक में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुन्ना सहनी, नवल सहनी, भाकपा-माले के शंभु यादव, सीपीआई के लखेंद्र यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ श्रीवास्तव, राजद नेताओं लखींद्र साह, राजदेव यादव, मो. ज्यालुद्दीन, रामएकबाल राय, योगेश प्रसाद, उमाकांत सिंह, सकलदीप सिंह, जयचंद्र राय, राजू ठाकुर, अनिल सिंह, सुरेश पासवान, अजय कुमार चौधरी सहित अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने और एनडीए सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने इंडिया गठबंधन के विकासोन्मुखी एजेंडे को जनता के बीच ले जाने पर जोर दिया।
बैठक में स्थानीय मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई और संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीतियां बनाई गईं। नेताओं ने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है और 2025 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलेगा।
मौके पर माकपा के सतेंद्र मिश्र, राजद नेता अश्व कुशवाहा, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष ललन प्रसाद, समाजसेवी मैनेजर यादव, राजद नेता रामजन्म यादव, रामबालक यादव, हितलाल यादव, नवल दुबे, पूर्व मुखिया रईस आजम, मुखिया पप्पू यादव, मुरारी यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ