Kotwa: Body of 60-year-old unidentified woman recovered from Dipu canal, police investigation begins.
![]() |
Kotwa: Body of 60-year-old unidentified woman recovered from Dipu canal, police investigation begins. |
लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण: कोटवा थाना क्षेत्र के दिपऊ केनाल नहर में गुरुवार को एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोटवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सब-इंस्पेक्टर सूर्यकांत प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है ताकि महिला की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
0 टिप्पणियाँ