Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

ठनका गिरने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे, सभी सदर अस्पताल भेजे गए

 6 people of the same family were burnt due to lightning, all were sent to Sadar Hospital

6 people of the same family were burnt due to lightning, all were sent to Sadar Hospital.

लोकल पब्लिक न्यूज़ पूर्वी चम्पारण (बिहार):कोटवा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज मच्छरगांव वार्ड संख्या-7 के रोहुआ खास गांव में रविवार को अहले सुबह भारी बारिश में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव निवासी केदार साह के घर पर आसमानी ठनका (बिजली) गिरने से परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे पदाधिकारी बैरिस्टर सिंह ने बताया कि घर की छत एस्बेस्टस से ढकी हुई थी। अचानक तेज आवाज के साथ ठनका गिरने से घर में करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग झुलस गए। हादसे में घर के बिजली के तार भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सरकारी एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया। झुलसने वालों में –

रोशनी देवी (28 वर्ष)

मनीषा कुमारी (25 वर्ष)

अमरजीत दास (18 वर्ष)

ऋषि कुमार (5 वर्ष)

साजन कुमार (6 वर्ष)
राकेश कुमार आदी शामिल हैं। सभी का इलाज जारी है और फिलहाल स्थिति नियंत्रित में बताई जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के साथ अचानक गिरी बिजली इतनी जोरदार थी कि पूरा घर हिल गया और लोग चीख-पुकार करने लगे। घटना के बाद गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अन्य आम जानो के घर के बिजली के वायर भी जल जाने की बात बताई जा रही हैं।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ