Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

डुमरियाघाट पुलिस ने चोरी की सेल्टोस कार जब्त की, फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ चालक गिरफ्तार

 Dumriaghat police seized stolen Seltos car, driver arrested with fake registration number.

Dumriaghat police seized stolen Seltos car, driver arrested with fake registration number.


लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चम्पारण (बिहार):डुमरियाघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खजुरिया ओवरब्रिज के पास से एक चोरी की किआ सेल्टोस कार जब्त की है। इस दौरान वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि कार पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर UP78HU 5009 अंकित था, जबकि वाहन का असली रजिस्ट्रेशन नंबर DL9CBF3200 है। 

पुलिस ने वाहन के चेसिस नंबर की गहन जांच के बाद पाया कि यह कार चोरी की है और इसे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था। गिरफ्तार चालक की पहचान अबुजार उर्फ सोनू, पिता इरफान कुरैशी, निवासी जैतपुर गड्डा कॉलोनी, थाना कालिंदी कुंज, दक्षिणी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ