Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

पीपरा विधानसभा में वोटर लिस्ट दावे भ्रामक, जिला प्रशासन ने की तथ्यात्मक खंडन

 Voter list claims in Pipra assembly constituency are misleading, district administration factually denied.

जिला प्रशासन पूर्वी चम्पारण लिंक.



लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चम्पारण(बिहार): जिला प्रशासन ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 26 अगस्त 2025 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 17-पीपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची को लेकर किये गये दावों का तथ्यात्मक खंडन  किया है और भ्रामक करार दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया गया था कि मतदान केंद्र संख्या 319 में गृह संख्या 4 में 509 वोटर और मतदान केंद्र संख्या 320 में गृह संख्या 39 में 459 मतदाता दर्ज हैं। 

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 17-पीपरा विधानसभा क्षेत्र-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, चकिया के पत्रांक 563 (26 अगस्त 2025) के अनुसार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मेहसी द्वारा स्थलीय जांच में पाया गया कि मतदाताओं की पहचान और सूचीकरण की सुविधा के लिए बीएलओ द्वारा अस्थायी रूप से प्रतीकात्मक (काल्पनिक) मकान संख्या आवंटित की जाती है। यह संख्या केवल तकनीकी प्रक्रिया के तहत पहचान के लिए होती है, न कि वास्तविक पते के लिए। 

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्रतीकात्मक गृह संख्या आवंटन की पद्धति पूर्व से चली आ रही है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। जांच में यह भी पुष्टि हुई कि उक्त मतदान केंद्रों पर दर्ज सभी मतदाता पूर्ण रूप से सही हैं। 

इस प्रकार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किये गये दावों का तथ्यात्मक फैक्ट-चेक करने पर इन्हें भ्रामक पाया गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ऐसी भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ