मोतीहारी में अनु. जाति एवं अनु. जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम पर जिला स्तरीय सतर्कता समिति की वार्षिक बैठक संपन्न
![]() |
जिला स्तरीय सतर्कता समिति की वार्षिक बैठक। |
पूर्वी चंपारण / मोतिहारी, 22 फरवरी 2025 – समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में आज पूर्वाह्न 11:00 बजे जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में अनु. जाति एवं अनु. जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिनियम से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गई।
मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के निर्देश
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने समिति के सदस्यों को मुआवजा भुगतान की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राथमिकी से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त कर जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल कर द्वितीय किश्त के भुगतान की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि कई मामलों में प्राथमिकी की धाराओं में त्रुटियों के कारण मुआवजा भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मासिक क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को इस समस्या से अवगत कराकर त्रुटियों को सुधारने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए, ताकि प्रभावितों को समय पर लाभ मिल सके।
बैठक में मौजूद प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर बेतिया सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप सरार्फ, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री दिवेश दिवाकर, असैनिक चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर प्रकाश, विशेष लोक अभियोजक (अनु. जाति एवं अनु. जनजाति अत्याचार निवारण), तथा समिति के सदस्य श्री गगनदेव राम, श्री राजेन्द्र राम, श्री नंदलाल कुमार, श्री रामाकांत बैठा, श्री विशुनदेव राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव रखे और जिलाधिकारी ने उनके निवारण हेतु उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ