Patahi police station's sub-inspector suspended on charges of taking bribe, FIR lodged
![]() |
Patahi police station's sub-inspector suspended on charges of taking bribe, FIR lodged. |
पूर्वी चंपारण/मोतीहारी:सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक महिला से 5,000 रुपये रिश्वत लेने की बात सामने आने के बाद पताही थाना में पदस्थापित पु.अ.नि. अखिलेश कुमार सिंह को एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल निलंबित कर दिया है।
वायरल वीडियो की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक, पकड़ीदयाल द्वारा की गई, जिसमें वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी की पहचान पु.अ.नि. अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई। जांच के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तथा पताही थानाध्यक्ष को उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम जनता इस कदम को कानून व्यवस्था की सख्ती के रूप में देख रही है।
0 टिप्पणियाँ