Big conspiracy of ganja smuggling failed in Govindganj: Two smugglers arrested with 332.5 kg of ganja, container seized.
लोकल पब्लिक न्यूज़:पूर्वी चम्पारण गोविन्दगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप की तस्करी को विफल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 332.5 किलोग्राम गांजा से भरे एक कंटेनर को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (अरेराज) रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने सलाह चौक (संग्रामपुर) और गोविन्दगंज थाना के बीच स्टेट हाईवे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा गया 26 पैकेट मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान इस प्रकार की गई है:
1. दीपक कुमार सहनी, निवासी – भटहॉ, थाना – मुफ्फसिल, जिला – पूर्वी चंपारण, मोतिहारी
2. भोला कुमार, पिता – मनीप सहनी, निवासी – खटोलवा, थाना – कल्याणपुर, जिला – पूर्वी चंपारण, मोतिहारी
बरामदगी:
कुल 332.5 किलोग्राम गांजा
एक कंटेनर वाहन
दो मोबाइल फोन
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों की पहचान की जा रही है। फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के जरिए तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
रंजन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज
पु.नि. राजू कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, गोविन्दगंज
पु.अ.नि. बिरेन्द्र पासवान, गोविन्दगंज थाना
पु.अ.नि. शमीम अहमद, गोविन्दगंज थाना
सशस्त्र बल के जवान, गोविन्दगंज थाना
पुलिस की इस कार्रवाई को इलाके में नशा तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ