Murder case solved in Banjaria police station area, two accused arrested – Gamchha and Toto vehicle used in murder recovered.
लोकल पब्लिक न्यूज़: पूर्वी चम्पारण बंजरिया थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर-1 के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) द्वारा की गई।
दिनांक 16 अप्रैल 2025 को करीब 10:00 बजे दिन में पुलिस को सूचना मिली थी ,की एनएच-28ए पर भूतई माई मंदिर मोड़ के पास पुल के समीप एक अज्ञात शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव की पहचान चैलाहा चौक निवासी धरिक्षण साह के पुत्र रामसूरत कुमार उर्फ विवेक कुमार के रूप में की, जो 13 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा।
परिजनों के आवेदन पर बंजरिया थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या कर शव छुपाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। अनुसंधान के क्रम में SIT ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों—मुन्ना राम (पिता: मथुरा राम, निवासी सिधिया हीबन माई स्थान चौक, थाना बंजरिया) एवं गोलू राम (पिता: रमेश राम, निवासी चिकनौटा, थाना सुगौली)—को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने हत्या की बात स्वीकार की है और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा तथा शव को ले जाने में उपयोग की गई टोटो गाड़ी को बरामद किया गया है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
शिवम धाकड़, सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर-1
पु०नि० रमेश कुमार महतो, थानाध्यक्ष, बंजरिया
परि०पु०अ०नि० त्रिभूवन कुमार, बंजरिया
परि०पु०अ०नि० चन्द्र प्रताप, बंजरिया
जिला आसूचना इकाई एवं सशस्त्र बल की टीम
बंजरिया थाना पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ