Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

दहेज में स्कॉर्पियो की मांग और गर्भपात का विरोध करने पर विवाहिता की हत्या, तीन गिरफ्तार

 Married woman murdered for demanding Scorpio in dowry and opposing abortion, three arrested.

Symbolic image/Married woman murdered for demanding Scorpio in dowry and opposing abortion, three arrested.

लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया गांव में एक विवाहिता रानी देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मृतका के भाई नबोध कुमार, जो चिरैया थाना क्षेत्र के खड़तरी भेड़ियाही गांव के निवासी हैं, ने अपनी बहन के पति जितेंद्र कुमार यादव और उनके रिश्तेदारों अरुण यादव, सिया देवी, प्रिंस कुमार, पवन कुमार, दिनेश यादव और सचिन कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। 

नबोध कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनकी बहन रानी देवी की शादी 2019 में जितेंद्र यादव से हुई थी। शादी में 6 लाख रुपये नकद और 4 लाख रुपये के उपहार दिए गए थे। इसके बावजूद, ससुराल वाले स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग को लेकर रानी को लगातार प्रताड़ित करते थे। 2023 में रानी ने एक बेटी को जन्म दिया था। हाल ही में रानी फिर से गर्भवती हुईं, और अल्ट्रासाउंड में गर्भ में बेटी होने की जानकारी मिली। इसके बाद, जितेंद्र और उनके रिश्तेदार अरुण यादव ने कथित तौर पर एक झोलाछाप डॉक्टर के पास रानी का गर्भपात करवाया। गर्भपात का विरोध करने पर रानी की रॉड से पिटाई की गई और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी गई। 

नबोध को दिल्ली में इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वे गांव पहुंचे। वहां रानी का शव घर पर पड़ा था और सभी आरोपी फरार थे। नबोध ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोटवा थाना अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तीन आरोपी—पवन कुमार, सचिन कुमार और दिनेश यादव—को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ