Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

कोटवा सेंट्रल बैंक से नकदी निकालकर लौट रहे व्यक्ति से दिनदहाड़े 22 हजार की लूट, पुलिस जांच में जुटी

 22 thousand rupees looted in broad daylight from a person returning after withdrawing cash from Kotwa Central Bank, police engaged in investigation.

Symbolic image/22 thousand rupees looted in broad daylight from a person returning after withdrawing cash from Kotwa Central Bank, police engaged in investigation.

लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार): पूर्वी चम्पारण कोटवा में मंगलवार को सेंट्रल बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे एक व्यक्ति से उचक्कों ने 22 हजार रुपये छीन लिए। घटना दिपउ पेट्रोल पंप के समीप हुई। पीड़ित डुमरा निवासी राम विनय पांडेय साइकिल से घर जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने उन्हें रोका। एक बदमाश ने उनसे बातचीत शुरू की, जबकि दूसरे ने उनका कॉलर पकड़कर जेब से रुपये निकाल लिए। पीड़ित के शोर मचाने पर दोनों खेत के रास्ते भाग निकले।

राम विनय ने कोटवा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और सेंट्रल बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। कोटवा थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार विक्की ने बताया कि मामले की जांच जारी है, हालांकि अभी तक लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ