लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) (पूर्वी चंपारण): थाना बंजरिया में तैनात थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो और दरोगा राजकुमार राम के बीच हुए विवाद का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल ऑडियो में दरोगा राजकुमार राम ने थानाध्यक्ष पर गाली देने का आरोप लगाया है। वहीं, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि दरोगा ने सरिस्ता (रजिस्टर कक्ष) में जाकर फाइलों के साथ छेड़छाड़ की। थानाध्यक्ष के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही शोभा कुमारी ने दरोगा को फाइलें खंगालने से रोका, लेकिन उन्होंने नहीं माना। इसके बाद शोभा कुमारी ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने दरोगा को फोन कर सरिस्ता का काम केवल अधिकृत कर्मचारी को ही करने की हिदायत दी और फाइलों में किसी भी गड़बड़ी पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बावजूद दरोगा ने फाइलों के साथ छेड़छाड़ जारी रखी, जिसके बाद इसकी लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों को की गई।
थानाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि दरोगा राजकुमार राम समय पर ड्यूटी नहीं करते, अक्सर मोबाइल बंद कर कमरे में सोए रहते हैं। उनके खिलाफ पहले भी कई बार निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। पूर्व थानाध्यक्ष ने भी उनके कदाचार की शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी।
एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
मोतीहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹7 करोड़ की हेरोइन और ब्राउन सुगर बनाने वाले केमिकल के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
https://localpublicnewse.blogspot.com/2024/12/7-5.html
https://youtu.be/x1Iqf4wLpyA?si=OQGTZRu4XuR8f4B1
#ब्रेकिंगन्यूज
#BreakingNews
#MotihariPolice
#DrugBust
#7CroreHeroin
#ncbaction
#CrimeNews
#EastChamparan
#AntiDrugOperation
#DrugFreeIndia
#PoliceSuccess
#NepalIndiaBorder
#JointOperation
#HeroinSeized
#NCBIndia
#SayNoToDrugs #localpublicnews
0 टिप्पणियाँ