Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

कोटवा में चूड़ी-लहठी बेचने वाली महिला के साथ मारपीट वो लज्जाभंग का आरोप, पुलिस जांच शुरू

 In Kotwa, a woman selling bangles and lathis was beaten up and accused of outraging her modesty; police investigation begins.

Symbolic image/In Kotwa, a woman selling bangles and lathis was beaten up and accused of outraging her modesty; police investigation begins.


लोकल पब्लिक न्यूज़ पूर्वी चम्पारण (बिहार): कोटवा थाना क्षेत्र के जागीर करारिया गांव में एक चूड़ी-लहठी बेचने वाली महिला के साथ मारपीट, लूटपाट और लज्जाभंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता सरोज देवी ने कोटवा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

सरोज देवी ने अपने आवेदन में बताया कि वह अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए गांव-गांव जाकर चूड़ी ,लहठी बेचती हैं। बीते बुधवार को वह जागीर करारिया गांव में सामान बेचने गई थीं। एक घर में बकाया वसूलने के लिए आवाज लगाई, तभी पड़ोस से लखींद्र यादव नामक व्यक्ति, जो नशे में धुत था, आया और उन्हें गाली देने लगा। विरोध करने पर उसने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। 

आरोप है कि लखींद्र ने उनकी टोकरी में रखा सामान बिखेर दिया, उनके साथ मारपीट की, और उन्हें जमीन पर गिराकर उनके कपड़े फाड़ दिए। पीठ पर बांस के डंडे से प्रहार किया और उनके बटुए से पैसे व जेवर लूट लिए। किसी तरह स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से पीड़िता की जान बची, जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज की। 

वहीं दूसरी तरफ लखींद्र यादव और आसपास के ग्रामीणों से आरोपों के सम्बन्ध मे जानकारी के लिए सम्पर्क की गई पर संपर्क नहीं हुआ। अभीतक आसपास के लोगों ने भी कुछ भी नहीं बताया है। 

कोटवा थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ