Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

जैसाली पट्टी में पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, वार्ड सदस्य ने बीडीओ को सौंपा शिकायती पत्र

 Allegation of use of substandard material in PCC road construction in Jaisali Patti, ward member submitted complaint letter to BDO.

Allegation of use of substandard material in PCC road construction in Jaisali Patti, ward member submitted complaint letter to BDO.

लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड के जैसाली पट्टी पंचायत वार्ड नंबर-8 में प्रमुख निधि के तहत चल रहे पीसीसी (प्लेन सीमेंट कंक्रीट) सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर वार्ड सदस्य लखिन्द्र प्रसाद यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) को लिखित शिकायती पत्र सौंपकर जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

लखिन्द्र प्रसाद यादव ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि सड़क निर्माण में मानक और गुणवत्ता की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कार्य में घटिया क्वालिटी की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण सड़क का स्थायित्व संदिग्ध है और यह जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा पहले कराए गए सड़क निर्माण कार्य में भी ऐसी ही लापरवाही बरती गई थी, जिसमें खराब सामग्री का इस्तेमाल हुआ था। 

 मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार की योजनाओं के तहत होने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि जनता को इसका लंबे समय तक लाभ मिल सके। ग्रामीण रामप्रकाश सिंह ने निर्माण कार्य में जांच की मांग की है। 

इस संबंध में बीपीआरओ सुमित कुमार ने जानकारी दी है कि शिकायती पत्र प्राप्त हुए है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही तथ्यों की पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में पारदर्शी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर निर्माण कार्य में अनियमितता पाई जाती है, तो दोषी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे इस मुद्दे को और बड़े स्तर पर उठाएंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ