Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

कोटवा में पीडीएस दुकानदारों का कैंडल मार्च, आठ सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी

 Candle march of PDS shopkeepers in Kotwa, sloganeering against the government over eight-point demands.


लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चम्पारण(बिहार):कोटवा प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार की संध्या कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च पीडीएस दुकानदार अजीत कु. सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें दर्जनों दुकानदारों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर प्रखंड परिसर में बिहार सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान दुकानदार कुन्ती देवी, पति सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार पीडीएस दुकानदारों को उनके श्रम के अनुसार भुगतान नहीं करती है। वहीं सरकार द्वारा दुकानों को उपलब्ध कराई गई ई-पीओएस मशीनें सही से काम नहीं करतीं, जिससे आम उपभोक्ताओं को राशन वितरण के समय काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

दुकानदारों की आठ सूत्री मांगों में—

1. श्रम के अनुसार उचित भुगतान,

2. खराब मशीनों की मरम्मत/बदलाव,

3. समय पर कमीशन का भुगतान,

4. परिवहन खर्च की भरपाई,

5. दुकान आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता,

6. लंबित बकाया का निपटारा,

7. राशन वितरण में तकनीकी खामियों का समाधान

8. और दुकानदारों की सुरक्षा व सम्मान की गारंटी— शामिल हैं।

मौके पर राकेश कुमार, नीरज कुमार, नितेश सिंह, सोनू पाण्डेय, सुरेन्द्र नाथ सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, लखीन्द्र यादव समेत कई दुकानदार मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ