Major success in Motihari: Notorious criminal Satyam alias Surgeon, carrying a reward of 25,000 rupees, arrested in a joint operation by STF and police.
Source: motihari police
![]() |
Major success in Motihari: Notorious criminal Satyam alias Surgeon, carrying a reward of 25,000 rupees, arrested in a joint operation by STF and police. |
लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चम्पारण (बिहार): पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोतिहारी पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सत्यम कुमार उर्फ सर्जन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के मुताबिक यह गिरफ्तारी कुंडवाचैनपुर थाना कांड संख्या-248/25 (BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट, गोली कांड) के तहत की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सत्यम कुमार उर्फ सर्जन, पिता उमाकांत चौधरी, निवासी तेल्हारा कला, थाना-कुंडवाचैनपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार सत्यम उर्फ सर्जन का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह कई थानों में दर्ज गंभीर मामलों में आरोपित है—
कुंडवाचैनपुर थाना कांड संख्या-48/16 (विविध कांड)
कुंडवाचैनपुर थाना कांड संख्या-66/17 (विविध कांड)
कुंडवाचैनपुर थाना कांड संख्या-61/23 (विविध कांड)
कुंडवाचैनपुर थाना कांड संख्या-248/25 (आर्म्स एक्ट)
ढाका थाना कांड संख्या-129/17 (विविध कांड)
पुलिस और STF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया और सत्यम को दबोच लिया। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी और अपराधियों में पुलिस का खौफ और बढ़ेगा।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और कहा है कि जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
0 टिप्पणियाँ