Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

कोटवा पुलिस छापेमारी में 65 लीटर देशी शराब, 5 गैस सिलेंडर बरामद, 500 लीटर पास नष्ट

 65 liters of country liquor, 5 gas cylinders recovered in Kotwa police raid, 500 liters of liquor destroyed

65 liters of country liquor, 5 gas cylinders recovered in Kotwa police raid, 500 liters of liquor destroyed.

कोटवा (पूर्वी चंपारण): थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी चुलाई शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने 65 लीटर देशी चुलाई शराब, 5 बड़े रसोई गैस सिलेंडर जब्त किए, जबकि 500 लीटर पास (कच्चा पदार्थ) को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

पुलिस ने कररिया बैरागी टोला निवासी सीताराम महतो के एल्बेस्टस निर्मित घर से 20 लीटर देशी चुलाई शराब और तीन बड़े रसोई गैस सिलेंडर जब्त किए। वहीं, जागीर कररिया बिंद टोली निवासी मिश्री मुखिया के करकटनुमा घर से 25 लीटर शराब, एक अन्य गैलन से 20 लीटर शराब, तथा दो बड़े रसोई गैस सिलेंडर बरामद किए गए।

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शराब कारोबार में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

इस अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सूर्यकान्त प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक शिवरूप राम, एएलटीएफ टीम और शस्त्र पुलिस बल शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ