Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

नवादा चौक पर झपटमारों ने युवक का मोबाइल छीना, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई, किया पुलिस के हवाले

 At Nawada Chowk, snatchers snatched a youth's mobile, villagers caught them and beat them up and handed them over to the police.

At Nawada Chowk, snatchers snatched a youth's mobile, villagers caught them and beat them up and handed them over to the police.

कोटवा (पूर्वी चंपारण): थाना क्षेत्र के नवादा चौक के पास मेला देखकर घर लौट रहे एक युवक से बाइक सवार झपटमारों ने मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो झपटमारों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

पीड़ित सिकंदर कुमार, निवासी फतुहा, ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह देर रात गांव में लगे मेले से लौट रहे थे, तभी नवादा चौक के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो झपटमारों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से छीना गया मोबाइल, एक डैगर (चाकू) और अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गिरफ्तार झपटमार नाबालिग हैं और उन्हें जुवेनाइल होम भेजा जा रहा है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ