Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

महिला के शव बरामदगी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, गांव का ही निकला हत्यारा।

 Police solved the case of recovery of woman's dead body, the murderer turned out to be from the same village.

Police solved the case of recovery of woman's dead body, the murderer turned out to be from the same village.

कोटवा (पूर्वी चंपारण): थाना क्षेत्र के टिकैता ओझा टोला में 55 वर्षीय महिला फुलेश्वरी देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने गांव के ही 24 वर्षीय युवक सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है।



दिनांक 17 मार्च 2025 को कोटवा टिकैता गांव के ग्रामीणों ने कोटवा थाना को सूचना दी कि गांव के सरकारी स्कूल के पीछे घनी झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी पहचान फुलेश्वरी देवी (उम्र 55 वर्ष) के रूप में की। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने गांव के ही 24 वर्षीय युवक सचिन कुमार को पूछताछ के लिए थाना बुलाया। प्रारंभ में सचिन ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से हुई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सचिन कुमार ने स्वीकार किया कि उसने ही फुलेश्वरी देवी की हत्या कर शव को स्कूल के पीछे झाड़ियों में छुपा दिया था।

गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन कुमार (उम्र 24 वर्ष, पिता रामजी सिंह, निवासी ग्राम कोटवा टिकैता, वार्ड नंबर 3, थाना कोटवा, जिला पूर्वी चंपारण) के रूप में हुई है।

 छापेमारी दल में 

1. जितेश कुमार पांडे (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मोतिहारी)

2. मुनीर आलम (अंचल पुलिस निरीक्षक, केसरिया)

3. राजरूप राय (थानाध्यक्ष, कोटवा)

4. अनिस कुमार सिंह (अपर थानाध्यक्ष, कोटवा)

5. हरेश कुमार शर्मा (पुलिस अवर निरीक्षक, कोटवा)

6. स. अ. नि. रतन गागराई (कोटवा थाना)

7. कोटवा थाना सशस्त्र बल

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ