Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे, बहू और बेटी ने की हत्या; शव जलाने की थी कोशिश__गिरफ्तार

 Son, daughter-in-law and daughter, angry with father's second marriage, killed him; tried to burn the body__arrested.

Son, daughter-in-law and daughter, angry with father's second marriage, killed him; tried to burn the body__arrested.

Local public news - मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में बेटे, बहू और बेटी ने मिलकर अपने पिता और उनकी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता की दूसरी शादी को लेकर विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।

मृतकों की पहचान भगवान शाह (52) और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, भगवान शाह की पहली पत्नी का दो साल पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने करीब सात महीने पहले दूसरी शादी की थी।

पुलिस के अनुसार, भगवान शाह का बेटा अभिषेक उनकी दूसरी शादी का लगातार विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर बुधवार को विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर अभिषेक, उसकी पत्नी चांदनी और बहन ज्योति ने भगवान शाह और उनकी पत्नी पर बैट और बांस से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

भगवान शाह का शव उनके घर के दरवाजे के पास मिला, जबकि उनकी पत्नी का शव घर से करीब 200 मीटर दूर मक्के के खेत में पड़ा था।

हत्या के बाद आरोपी बेटा शवों को जलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन समय रहते किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी बेटे अभिषेक, बहू चांदनी और बेटी ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ