Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

मच्छरगांवां में पंचायत सरकार भवन निर्माण का खिलाड़ियों ने किया विरोध, खेल मैदान बचाने की उठी मांग

 Players protested against the construction of Panchayat Government building in Machhargaon, demand arose to save the playground.

Players protested against the construction of Panchayat Government building in Machhargaon, demand arose to save the playground.


लोकल पब्लिक न्यूज़, पूर्वी चंपारण (कोटवा):प्रखंड क्षेत्र के मच्छरगांवां पुरानी बाजार स्थित भूमि पर बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का स्थानीय युवाओं, छात्रों और खिलाड़ियों ने विरोध किया है। शुक्रवार को दर्जनों युवा निर्माण स्थल पर पहुंच गए और काम को रोकते हुए विरोध जताया।



विरोध कर रहे खिलाड़ियों ने बताया कि यह भूमि वर्षों से चार पंचायतों के बच्चों के खेल मैदान के रूप में उपयोग में लाई जा रही है। यहां कई स्थानीय प्रतियोगिताएं भी होती रही हैं और इसी मैदान में खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी आगे भी बढ़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत सरकार भवन के लिए और भी खाली जमीन उपलब्ध है, फिर भी खेल मैदान को खत्म किया जा रहा है, जो कि नाइंसाफी है।

युवाओं ने सीओ मोनिका आनंद को एक आवेदन सौंपते हुए आग्रह किया कि निर्माण कार्य को रोका जाए और किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर भवन का निर्माण कराया जाए, ताकि उनका खेल और भविष्य सुरक्षित रह सके।

विरोध करने वालों में सागर कुमार, संदीप कुमार, ग्रोथ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय मांझी, इमरान आलम सहित कई स्थानीय युवा शामिल थे।

इस संबंध में सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण की प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है, फिर भी सभी पंचायतों में खेल मैदान विकसित करने की योजना भी चलाई जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ