Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

केसरिया में सीएसपी लूट कांड का लाइनर गिरफ्तार, 2200 रुपये बरामद

 Liner of CSP robbery case arrested in Kesaria, Rs 2200 recovered.

Liner of CSP robbery case arrested in Kesaria, Rs 2200 recovered.

लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण केसरिया थाना: क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। केसरिया थाना अंतर्गत फुलतकिया बाजार में हुए सीएसपी लूट कांड (कांड संख्या - 236/25) के मुख्य लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अहम भूमिका निभाई है। 

गुप्त सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ के निर्देशन में एक संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें केसरिया अंचल निरीक्षक नीरज कुमार, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, परिचारी पुलिस उपनिरीक्षक मनीष कुमार और केसरिया थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे। इस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड के लाइनर अविनाश राय को गिरफ्तार किया। अविनाश राय, पुत्र राजेंद्र राय, सुंदरपुर मलाही टोला, थाना बिजधरी, जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी का निवासी है। 

छापामारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए 2200 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है। 

छापामारी दल 

1. संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया

2. नीरज कुमार, अंचल निरीक्षक, केसरिया अंचल

3. उदय कुमार, थानाध्यक्ष, केसरिया थाना

4. मनीष कुमार, परिचारी पुलिस उपनिरीक्षक, केसरिया थाना

5. रिजर्व गार्ड, केसरिया थाना

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत फैलेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ