Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

मुफ्फसिल अंतर्गत लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा: दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, हथियार-कारतूस और नकदी बरामद

 Mufussil robbery case solved within 24 hours: Two notorious criminals arrested, arms, cartridges and cash recovered.

Mufussil robbery case solved within 24 hours: Two notorious criminals arrested, arms, cartridges and cash recovered.

लोकल पब्लिक न्यूज़ पूर्वी चम्पारण (बिहार):मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की शाम हुए लूटकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूट के दो हजार रुपये बरामद किए हैं। दोनों गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।

घटना सोमवार 15 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे की बताई गई है। वादी कृष्णा साह, पिता कपिलदेव साह, निवासी भेडिहरवा, थाना मुफ्फसिल, अपने पुत्र के साथ छतौनी थानांतर्गत मठिया माई स्थान के पास स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कटघरवा पुल के पास तीन अज्ञात अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछे से आए और कृष्णा साह को पैर में गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उसमें रखे गहने और अन्य सामान लूट लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) जितेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर कांड का खुलासा कर दिया और दो अपराधियों को दबोच लिया। 

गिरफ्तार अपराधी हैं –

1. देवा कुमार, पिता- लालबाबु साह, निवासी मठियाडिह, थाना- छतौनी, जिला- पूर्वी चम्पारण।

2. विवेक कुमार, पिता- बालेश्वर साह, निवासी चमही, थाना- शिकारगंज, जिला- पूर्वी चम्पारण।

देवा कुमार का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधी देवा कुमार का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ छतौनी थाना में दर्ज कई गंभीर मामले लंबित हैं, जिनमें लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी समेत अन्य मामले शामिल हैं।

कांड सं. 393/22 (लूट)

कांड सं. 420/20 (आर्म्स एक्ट)

कांड सं. 34/21, 22/21, 419/20 (विविध मामले)

कांड सं. 99/21, 481/20 (रंगदारी)

कांड सं. 284/20 (धोखाधड़ी)

कांड सं. 360/23 (आर्म्स एक्ट)

बरामदगी

एक देशी कट्टा

दो जिंदा कारतूस

नकद 2000 रुपये

छापामारी दल

इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) जितेश पांडेय, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना पु.अ.नि. अबेंस कुमार, पु.अ.नि. मो. शाहरूख, पु.अ.नि. चन्दन कुमार, पु.अ.नि. मुमताज अंसारी, सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी की टीम शामिल रही।

अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सक्रियता पर आमजन ने संतोष जताया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ