Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

मोतिहारी में बड़ा एक्शन: मुरारपुर की मुखिया फरजाना खातून और पति कमरुद्दीन मियां उर्फ ढोलकवा गिरफ्तार

 Big action in Motihari: Murarpur head Farzana Khatoon and husband Kamruddin Mian alias Dholakwa arrested.

Watch' Video on facebook 👇 

Big action in Motihari: Murarpur head Farzana Khatoon and husband Kamruddin Mian alias Dholakwa arrested.

सात लग्जरी गाड़ियां, हथियारों का जखीरा और आलीशान मकान जब्ती की प्रक्रिया शुरू ।


लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चंपारण (बिहार):हरसिद्धि पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरारपुर पंचायत की मुखिया फरजाना खातून और उसके कुख्यात पति कमरुद्दीन मियां उर्फ ढोलकवा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने कमरुद्दीन के आलीशान मकान से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, कई दस्तावेज और सात लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं।

चुनाव से पहले हथियार जमा कर रहा था गिरोह

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले अवैध हथियारों का जखीरा इकट्ठा किया जा रहा था। कमरुद्दीन न सिर्फ अपराध जगत में सक्रिय था बल्कि जमीन कारोबार और भूमाफियागिरी में भी उसकी गहरी पैठ बन गई थी। अब तक की जांच में सामने आया है कि अवैध हथियारों और जबरन वसूली के पैसों से उसने आलीशान घर और संपत्ति बनाई। इन्हें जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मुंबई से लेकर मोतिहारी तक फैला आपराधिक नेटवर्क

कमरुद्दीन का अपराध से जुड़ा सफर लंबा रहा है। करीब बीस साल तक वह मुंबई में फरार रहकर नाम बदलकर गाड़ियों का कारोबार करता रहा। वहीं रहते हुए उसने आलीशान घर भी बनाया था। पांच वर्ष पहले मोतिहारी पुलिस की टीम ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया था। हालांकि जेल से छूटने के बाद गवाहों के पलट जाने से वह कई मामलों में बरी होता गया और बाहर आते ही उसने मोतिहारी में अपराध और जमीन कारोबार के जरिए अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

दबंगई से मुखिया बनी पत्नी

कमरुद्दीन की दबंगई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में उसने पत्नी फरजाना खातून को मुखिया की कुर्सी तक पहुंचा दिया। इलाके में उसके शानो-शौकत वाले घर की चर्चा आम थी। लेकिन कानून के शिकंजे से बच पाना उसके लिए संभव नहीं हुआ।

पुलिस ने किया खुलासा – स्कूल बनेगा जब्त घर में

छापेमारी के दौरान कमरुद्दीन के घर से कारबाइन और अन्य आधुनिक हथियार खेत-खलिहान से भी बरामद किए गए। पुलिस ने कई लग्जरी वाहनों को भी जब्त कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, कुख्यात कमरुद्दीन के जब्त मकान को बाद में एक स्कूल में तब्दील किया जाएगा ताकि अवैध कमाई से बनी संपत्ति का उपयोग समाजहित में हो सके।

अपराध से महल, फिर महल से जेल

कमरुद्दीन का सफर बताता है कि अवैध कमाई से बने महल आखिरकार अपराधियों के लिए अभिशाप साबित होते हैं। मेहनतकश जनता अपने सपनों का घर ईमानदारी से बनाती है, लेकिन अपराध से अर्जित आलीशान आशियाने आखिरकार जेल की सलाखों का रास्ता ही खोलते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ