Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

मोतिहारी मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कंटेनर ट्रक से 411.65 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 Motihari Mufassil police recovered 411.65 kg of ganja from a container truck, two smugglers arrested.

Motihari police 

Motihari Mufassil police recovered 411.65 kg of ganja from a container truck, two smugglers arrested.

लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चम्पारण (बिहार):मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 411.65 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक (रजि. नं. HR38V-2452) को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

घटना 11 सितंबर 2025 की है। सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम चन्द्रहिया स्थित निर्मल ढाबा के पास एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लोड कर खड़ा है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, श्री जितेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।

जांच टीम जैसे ही मौके पर पहुँची, ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए रूलही रोड में चितही घाट पुल के पास घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कंटेनर के भीतर से कुल 26 पैकेटों में पैक 411.65 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मनोज कुमार राय, पिता- स्व. कालेश्वर राय, सा. विशुनपुर देवपुरा, थाना- नावकोठि, जिला- बेगूसराय।

2. भोला पासवान, पिता- स्व. रामराक्षी पासवान, सा. विशुनपुर देवपुरा, थाना- नावकोठि, जिला- बेगूसराय।


बरामदगी

एक कंटेनर ट्रक (HR38V-2452)

कुल 411.650 किलोग्राम गांजा जैसा पदार्थ

दो मोबाइल फोन


छापामारी दल में शामिल अधिकारी

श्री जितेश पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, मोतिहारी

पु.अ.नि. अम्बेश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना

पु.अ.नि. धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष, पिपराकोठी थाना

पु.अ.नि. शाहरूख, मुफ्फसिल थाना

पु.अ.नि. मुमताज अंसारी, मुफ्फसिल थाना

पु.अ.नि. माला कुमारी, मुफ्फसिल थाना

परि.पु.अ.नि. बलबीर कुमार, मुफ्फसिल थाना

पु.अ.नि. शशिभूषण कुमार, पिपराकोठी थाना

सशस्त्र बल, मुफ्फसिल एवं पिपराकोठी थाना

जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी

पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ