Ticker

6/recent/ticker-posts

Ads

मोतिहारी में अंतर्राष्ट्रीय साईबर गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार — नेपाल से हो रहा था पाकिस्तानी सिम के जरिए संचालन

 International cyber gang busted in Motihari, 6 arrested - was operating from Nepal through Pakistani SIM.

International cyber gang busted in Motihari, 6 arrested - was operating from Nepal through Pakistani SIM.

पूर्वी चम्पारण/बिहार:18 अप्रैल 2025 -लोकल पब्लिक न्यूज़ 

पूर्वी चंपारण/ मोतिहारी में संचालित एक अंतर्राष्ट्रीय साईबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मोतिहारी साईबर थाना की टीम ने एक अंतर्राष्ट्रीय साईबर क्राइम रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 6 ठगों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि इस गिरोह का संचालन नेपाल में बैठे मोहम्मद इब्राहिम नामक व्यक्ति द्वारा पाकिस्तानी सिम के जरिए किया जा रहा था।

तलाशी में जो मिला, वो चौंकाने वाला था:

पुलिस ने सिसवा बाजार (थाना पहाड़पुर) में छापेमारी के दौरान इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में साईबर क्राइम से जुड़ा सामान बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:

10 स्मार्टफोन

1 कीपैड फोन

8 एटीएम कार्ड

19 सिम कार्ड

15 बैंक पासबुक

₹66,400 नगद

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. अभिमन्यु कुमार उर्फ लालु (पिता – उपेन्द्र सिंह)

2. इमामुद्दीन अंसारी (पिता – ग्यासुद्दीन अंसारी)

3. क्युम अंसारी (पिता – समद अंसारी)

4. सहजाद आलम (पिता – अलाउद्दीन अंसारी)

5. सरवर सुलतान (पिता – जाकिर हुसैन)

6. मनोवर आलम (पिता – कलामुद्दीन अंसारी)

(सभी निवासी – सिसवा बाजार, थाना पहाड़पुर, पूर्वी चंपारण)

कैसे करते थे ठगी? (Modus Operandi):

गिरोह के सदस्य फर्जी आईडी पर सिम कार्ड और बैंक अकाउंट खुलवाते थे। फिर उन्हीं खातों से UPI आईडी बनाकर फेसबुक पर विज्ञापन या डोनेशन के नाम पर लोगों को झांसे में लेते थे। ठगी से जो रकम मिलती, उसे Binance ऐप के जरिए USDT क्रिप्टो करेंसी में बदलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रांसफर किया जाता था।

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच:

मोतिहारी साईबर थाना में इन आरोपियों पर कांड संख्या-57/25, दिनांक 18.04.2025 को एफआईआर दर्ज की गई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास और विदेशी कनेक्शन की भी जांच कर रही है।

छापेमारी में शामिल टीम:

पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, मोतिहारी साईबर थाना

पु०नि० नवीन कुमार, मुमताज आलम, राजीव कुमार सिंह

पु०अ०नि० शिवम सिंह, सौरभ कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रियंका

सिपाही: आनंद कुमार भारती, राकेश कुमार, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार पहाड़पुर थाना पुलिस और सशस्त्र बल। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ